Translate

Saturday, 6 January 2018

Best life Shyari

"जो नसीब मे है..वो चलकर आयेगा जो नही है..वो आकर भी चला जायेगा जिंदगी को इतना सीरियस लेने की जरूरत नही है दोस्तो यहाँ से जिंदा बचकर कोई नही जायेगा. एक सच है की अगर जिंदगी इतनी अच्छी होती तो हम इस दुनिया मे रोते रोते ना आते लेकिन एक मीठा सच ये भी है अगर ये जिंदगी बुरी होती तो हम जाते जाते लोगो को रुलाकर ना जाते जी ले आज कल किसने देखा हैं। मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से परमात्मा नही मिलते! ताक़त अपने लफ्ज़ो में डालो आवाज में नही क्योंकि फसल बारिश से उगती है बाढ़ से नही स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है, गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है, दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं" - जो नसीब मे है वो चलकर आयेगा http://tz.ucweb.com/1_2PTtE