योजना का लक्ष्य शिक्षायोजना का मुख्य जोर यह है कि यद्यपि गरीब है पर प्रत्येक मेधावी छात्र को चुकाने में समर्थ होने वित्तीय सहायता प्राप्त करके शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया जाना है। वित्तीय सहायता के अभाव के कारण किसी योग्य छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रखा जाए। *Never Stop Learning* निर्देशक:- सुनील कुमार मीना
Translate
Saturday, 6 January 2018
Best life Shyari
"जो नसीब मे है..वो चलकर आयेगा
जो नही है..वो आकर भी चला जायेगा
जिंदगी को इतना सीरियस लेने की जरूरत नही है दोस्तो
यहाँ से जिंदा बचकर कोई नही जायेगा.
एक सच है की
अगर जिंदगी इतनी अच्छी होती तो हम इस दुनिया मे रोते रोते ना आते
लेकिन एक मीठा सच ये भी है अगर ये जिंदगी बुरी होती तो हम जाते जाते लोगो को रुलाकर ना जाते
जी ले आज कल किसने देखा हैं।
मन का झुकना बहुत जरूरी है,
केवल सर झुकाने से परमात्मा नही मिलते!
ताक़त अपने लफ्ज़ो में डालो आवाज में नही
क्योंकि फसल बारिश से उगती है बाढ़ से नही
स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है,
गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,
दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है
आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं" - जो नसीब मे है वो चलकर आयेगा http://tz.ucweb.com/1_2PTtE
Subscribe to:
Posts (Atom)