Translate

Wednesday, 31 January 2018

गूगल ट्रांसलेट को तो आप जानते


गूगल ट्रांसलेट को तो आप जानते ही हैं, यह गूगल की सबसे काम की एप्‍लीकेशन है, यह दुनियाभर की ज्‍यादातर भाषाओं को ट्रांसलेट करने में सक्षम है। आपमें से ज्‍यादातर लोग अपने कंप्यूटर और मोबाइल पर गूगल ट्रांसलेट जरूर उपयोग करते होगें। लेकिन अभी हाल ही में गूगल ट्रांसलेट की नई एप्‍लीकेशन लॉच हुई है, जो आपके फोन कैमरा को बनायें जादूई कैमरा में बदल देती है। कैसे ? आईये जानते हैं - 

गूगल ट्रांसलेट अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांसलेट करने के लिये उपलब्‍ध था, लेकिन अब आप गूगल ट्रांसलेट की नई एप से चलते फिरते वीडियो में रीयल टाइम ट्रांसलेट कर पायेगें। अगर अाप कहीं बाहर गये हैं और वहॉ कोई होर्डिग लगा है तो बस आप अपने गूगल ट्रांसलेट ओपन कीजियें, इसमें आपको रीयल टाइम में होर्डिग को ट्रांसलेट कर देगा, वह भी आपकी अपनी भाषा में। चाहे वह इंगलिश से हिंदी हो या और कोई भाषा हो। गूगल ट्रांसलेट की यह नई ऐप किसी फिल्म के विजुअल इफेक्ट की तरह काम करती है। जिससे आपका फोन कैमरा लगभग जादूई इफेक्ट पैदा करता है। अधिक जानकारी लिये यह वीडियो देखिये

How To Create Personal DigiLocker Account


वैसे तो क्‍लाउड स्‍टोरेज (Cloud Storage) देने वाली कई प्राइवेट सेवायें मार्केट में उपलब्‍ध हैं, जहॉ आप अपनी जरूरी फाइलें और दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम (Digital India program) के तहत ऐसा डिजिटल लॉकर को बनाया गया है जो आपके जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificates), पासपोर्ट (passports), शैक्षणिक प्रमाण पत्र (educational certificates) जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं और जिस पर आप यूआईडीएआई (UIDAI) यानि आधार कार्ड से अपना एकाउन्‍ट बना सकते हैं, आईये इसके बारे में कुछ और भी जानते हैं - 


How To Create Personal DigiLocker Account

अगर आपके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) है तो आप सरकार के डिजिटल लॉकर (Digital Locker) में अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Required Documents) को सुरक्षित रख पायेंगे, यह लॉकर आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) की जानकारी को आपके एकाउन्‍ट खोलने में प्रयोग करेगा, डिजी लॉकर (Digi locker) में एकाउन्‍ट खुलने के बाद आप अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं, इसकी और क्‍या-क्‍या खूबियॉ है आईये जानते हैं - 

How to Register in Digital Locker

  • डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको http://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • यहॉ आप एजुकेशनल (Educational), मेडिकल (medical), पासपोर्ट (passport) और पैन कार्ड डिटेल्स (PAN card details) को डिजिटल फॉर्म (Digital Form) में रख सकते हैं। 
  • आप किसी भी पंजीकृत एजेंसी व विभाग को अपने डॉक्यूमेंट्स बड़ी आसानी से भेज पाएंगे।
  • डॉक्यूमेंट्स को ई-मेल के माध्यम से भी साझा कर सकते हैं।
  • आप 1 एमबी से बडी फाइल को आप डिजी लॉकर (Digi locker) पर अपलोड नहीं कर सकते हैं। 
  • डिजी लॉकर के बीटा वर्जन में अभी केवल 10 एमबी का स्‍पेस दिया जायेगा इसे बाद में बढा कर 1 जीबी करने की योजना है।
  • यहॉ केवल pdf, jpg, jpeg, png, bmp फारमेट में ही फाइलों को अपलोड किया जा सकता है।
Aadhar 

भीम ऐप जरूर जाने ये बातें

प्रधानमंञी श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने नववर्ष की पूर्व संध्‍या पर यानि 30 दिसंबर को डिजी धन मेला कार्यक्रम के दौरान मोबाइल पेमेंट ऐप (Mobile Payments App) भीम को लांच किया है, यह एप्‍लीकेशन लांच से चर्चा में हैं क्‍योंकि प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि पूरा कारोबार इस पर किया जा सकेगा। आईये जानते हैं BHIM App क्या हैं ? इसे कैसे Use करे Full जानकारी Hindi में -

भीम ऐप जरूर जाने ये बातें - BHIM App Everything You Need to Know

भीम (BHIM) का पूरा नाम भारत इंटरफेस फार मनी (Bharat Interface For Money) है और इसे बनाया है नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने, इस एप्‍लीकेशन की सबसे खास बात है कि इसमें आपको किसी भी प्रकार के अंकाउट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल देने की आवश्‍यकता नहीं है यह एप्‍लीकेशन UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) पर आधारित एप्‍लीकेशन है और साथ ही USSD यानि अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा (Unstructured Supplementary Service Data) पर आधारित भी है, यानि अगर आपके पास इंटरनेट उपलब्‍ध नहीं है तो भी यह एप्‍लीकेशन काम करती है।

यह बहुत सरल है बस आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते सेे लिंंक होना चाहिये इसके अलावा और किसी चीज की आवश्‍यकता नहीं है, यह दो भाषाओं हिंदी और इंगलिश में उपलब्‍ध है किसी को पैसेे के लेन-देन के लिये बैंक अकाउंट की जगह मोबाइल नंबर जानना होगा और उसी से पैसा ट्रांसफर हो जायेगा, इसके अलावा पैसा बैंक अकाउंट से सीधा बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर होगा यहॉ पेटीएम और फीचार्ज एप्‍प की तरह कोई मोबाइल वॉलेट नहीं है। 

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो बस आपको (USSD CODE) - *99# डायल करना है और आप पैसेे के लेन-देन कर पायेगें अाप एक दिन में ज्‍यादा से ज्‍यादा 20000 का लेन-देन कर सकते हैं 

बिना इंटरनेट ऐसे चलाये पेटीएम

जब से इंडिया कैशलेस व्‍यवस्‍था (Cashless system) की ओर बढ रहा है तब से ई वॉलेट (E-Wallet) कंपनियां अलग अलग प्रकार की स्‍कीम लेकर आ रही है इसी क्रम में Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने Paytm को यूजर्स के लिये ऑफलाइन कर दिया है जिससे Paytm को Without Internet भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है, आईये जानते हैं कैसे - 

बिना इंटरनेट ऐसे चलाये पेटीएम - Bina Internet Paytm Kaise Chalaye

पेटीएम को इस्‍तेमाल करने के लिये आपको इंटरनेट कनेक्‍शन की कोई जरूरत नहीं है अब आप बिना इंटरनेट के भी पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं - 
  • इसके लिये आपको पेटीएम का एक टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 अपने फोन से मिलाना होगा। 
  • यह वही नंबर होना चाहिये जिस पर आपने पहले पेटीएम को रजिस्‍टर किया गया हो। 
  • यहां सेे आप अपना 4 Digit Paytm PIN सेट कर सकते हैं, जिसे आप ऑफलाइन भुगतान के समय इस्‍तेेमाल कर सकते हैं। 
  • एक बार पिन सेट होने के बाद आप ऑफलाइन पेटीएम इस्‍तेमाल कर पायेंगे
  • किसी को पेमेंट भेजने के लिये आपको टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 मिलाना है
  • अब जिसको पेमेंट भेजना है उसका मोबाइल नंबर टाइप करना है, फिर धनराशी जो आपको भेजनी है और अपना पिन टाइप करना है
  • ऐसा करने सेे आपके पेटीएम ई वॉलेट (E-Wallet) से पैसा उस व्‍यक्ति केे ई वॉलेट (E-Wallet) में ट्रांसफर हो जायेगा।
Tag - Bina 

क्‍या है एंड्राइड ओ (Android O) 8.0 की खासियत -

गूगल का नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का अगला वर्जन एंड्राइड ओ (Android O) आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गया है, एंड्राइड ओ (Android O) 21 अगस्त यानि पूर्ण सू्र्यग्रहण (Full Solar Eclipse) को लॉन्च किया गया है, तो एंड्राइड ओ (Android O) में क्‍या-क्‍या खूबियां हैं और एंड्राइड ओ (Android O) के कुछ रोचक तथ्‍य आईये जानते हैं -

एंड्राइड ओ जानिये खासियत और रोचक बातें - Android O Know Features And Interesting Things

सूर्च ग्रहण का ही दिन क्‍यों ? 

सबसे पहले जानते हैं एंड्राइड ओ (Android O) को 21 अगस्त 2017 को लांच करने के पीछे का कारण, को 21 अगस्त 2017 को साल का पहला पूर्ण सू्र्यग्रहण (Full Solar Eclipse) था। यह ग्रहण अमेरिकी महाद्वीप में दिखाई दिया था। अमेरिका में 1918 के बाद 21 अगस्त 2017 को पूर्ण सू्र्यग्रहण (Full Solar Eclipse) दिखाई दिया था, इसी वजह से एंड्राइड ओ (Android O) को इस ऐतिहासिक प्राकृतिक घटना के लॉन्च किया गया

एंड्राइड ओ (Android O) ही क्‍यों ? 

एंड्राइड मोबाइल फोन की दुनिया का सबसे तेजी से प्र‍गति करता आपरेटिंग सिस्‍टम है। जिसे गूगल द्वारा 2009 में मोबाइल फोन और टेबलेट के लिये बनाया था। यह पूरी तरह से नि शुल्‍क है और यदि आप चाहें तो इसे यहॉ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल द्वारा अब इसके 7 वर्जन लॉच किये गये हैं, जिसमें सबसे नया है एंड्रॉयड 7.0 नूगट इसके अलावा इससे पहले एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो, 5.0 लॉलीपॉप, 4.4 किटकैट, जैलीबीन 4.3, आइसक्रीम सैन्‍डविच, हनीकाम्‍ब, जिन्‍जर ब्रैड, फ्रोयो एंड्रॉइड 2.1 इकलेयर, डोनट, कपकेक एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्‍टम लॉच हो चुके हैं।

एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्‍टम अपने दिलचस्‍प नामों की वजह से भी लो‍कप्रिय है। यह सभी वर्जन खाने वाली चीजों के नाम पर रखे गये हैं। इसी क्रम में एंड्राइड ओ भी है, एंड्राइड ओ (Android O) 8.0 का नाम रखा गया है ओरियो बिस्कुट (Oreo Biscuit) नाम पर, ओरियो बिस्कुट (Oreo Biscuit) अमेरिका का 100 साल पुराना बिस्कुट है जो अब भारत में भी काफी लाेकप्रिय है
  • A - वर्जन 1.0 एंड्राइड अल्‍फा 
  • B - वर्जन 1.1 एंड्राइड बीटा 
  • C - वर्जन 1.5 एंड्राइड कपकेक
  • D - वर्जन1.6 एंड्राइड डोनट
  • E - वर्जन 2.0 – 2.1 एंड्राइड इकलेयर
  • F - वर्जन 2.2 – 2.2.3 एंड्राइड फ्रोयो
  • G - वर्जन 2.3 – 2.3.7 - एंड्राइड जिन्‍जर ब्रैड
  • H - वर्जन 3.0 – 3.2.6 - एंड्राइड हनीकाम्‍ब 
  • I - वर्जन 4.0 – 4.0.4 - एंड्राइड आइसक्रीम सैन्‍डविच
  • J - वर्जन 4.1 – 4.3.1 - एंड्राइड जैलीबीन 
  • K - वर्जन 4.4 – 4.4.4 - एंड्राइड किटकैट
  • L - वर्जन 5.0 – 5.1.1 - एंड्राइड लॉलीपॉप
  • M - वर्जन 6.0 – 6.0.1 - एंड्राइड मार्शमेलो
  • N - वर्जन 7.0 – 7.1.2 - एंड्राइड नूगट
  • O - वर्जन - 8.0 - एंड्राइड ओरियो

क्‍या है एंड्राइड ओ (Android O) 8.0 की खासियत - 

एंड्राइड ओरियो 8.0 की सबसे बढिया बात है कि आपको एंड्राइड ओरियो 8.0 अपडेट करने पर अच्‍छा बैटरी बैकअप मिल पायेेेगा वजह यह है कि एंड्राइड 7.0 नूगट आैर उससे पहले के वर्जन में बैकग्राउंड मेंं चल रहे एप्‍लीकेशन को बंद कर पायेंगे तो जो पावर खाते रहते हैं और आपको पता ही नहीं चलता। एंड्राइड ओरियो 8.0 में ऐप्स की प्राथमिकता तय कर बैटरी बचा सकते हैं। इसके साथ ही नोटिफिकेशन डॉट्स, पिक्चर इन पिक्चर मोड, यूनिकोड 10.0 इमोजी, नया स्‍क्रीन लॉक जैसे फीचर आपको एंड्राइड ओरियो 8.0 में मिलेंगें

अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर करें

कभी कभी एेसा होता है कि आपके दोस्‍त को अपने android में कोई Settings समझ नहीं आ रही है तो ऐसे मेें वह आपसे फोन करके पूछता है लेकिन आपके समझाने पर भी वह उसे नहीं कर पाता है इसका समाधान बहुत सरल है कि वह अपने फोन की स्‍क्रीन को शेयर करें, फोन की स्‍क्रीन को शेयर करने से आप अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर आसानी से देेख सकते हैं, आईये जानते हैं कैसे करते हैं अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर - Share Mobile Screen to Another Mobile

अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर करें - Share Mobile Screen to Another Mobile

  • मोबाइल स्‍क्रीन शेयर कराने के लिये आपको एक एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करनी होगी इसका नाम है Inkwire Screen Share + Assist यह एप्‍लीकेशन आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री मिल जायेगी 
  • इसे दोनों फोन में इंस्‍टाॅल कर लीजिये
  • जब यह दोनों फोन में इंस्‍टॉल हो जाये तो इस रन कीजिये 
  • यहां आपको दो ऑप्‍शन दिखाई देगें 
    • Share this android for another user to see अगर आप अपने फोन की स्‍क्रीन को शेयर करना चाहते हैं तो इस आप्‍शन का इस्‍तेमाल करें 
    • See the share android दोस्‍त के फोन को अपने फोन पर देखने के लिये इस ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल करें 
  • जब आप फोन की स्‍क्रीन को शेयर करायेंगे तो आपको 12 अंकों का एक कोड दिखाई देगा, फोन की स्‍क्रीन तभी श्‍ाेयर हो पायेगी जब आपके दोस्‍त को आप वह 12 अंको का कोड बतायेगें, इसके अलावा यहां आप वाइस चैट भी कर सकते है
  • तो अगर आप भी अपने अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर करना चाहते हैं तो Inkwire Screen Share  डाउनलोड कीजिये 
Tag - How to Mirror Android to Another Android Phone, How can I share my screen from Android device to another Android Hin

बच्‍चों के हाथ में फोन देने से पहले ये App जरूर इंस्‍टॉल कर लें



बच्‍चों के हाथ जब आपका Android Phone लग जाता है, तो खुद उनको भी नहीं पता रहता है कि वह आपके Phone क्‍या-क्‍या करने वाले हैं, कभी कभी हम उन्‍हें बहलाने के लिये कोई वीडियो चला कर देते हैं लेकिन touch screen होने की वजह से वह उसे फोन स्‍क्रीन पर कहीं भी touch कर बंद कर देते हैं इसका एक Best solution है कि आप अपने फोन की Touch Screen Disable कर दें, तो आइये जानते हैं - How To Disable Touch Screen Android Phone - वीडियो देखें  👇

बच्‍चों के हाथ में फोन देने से पहले ये App जरूर इंस्‍टॉल कर लें - How To Disable Touch Screen Android Phone

  • Phone का Touch Screen Disable करने के लिये आपको Play Store से Touch Lock - Toddler Video डाउनलोड कीजिये 
  • इसे Touch Lock - Toddler Video को KIDSCRAPE PTE. LTD ने बनाया है यह खास तौर पर बच्‍चों के लिये ही बनाई गयी है एप्‍लीकेशन है 
  • इस एप्‍लीकेशन के अब तक 2 Million downloads हो चुके हैं
  • इस एप्‍लीकेशन से आप Touch Screen तो Disable कर ही सकते हैं साथ ही साथ आप HOME, BACK, and RECENT and MENU button भी blocked कर सकते हैं, इसके अलावा आप volume भी  Lock कर सकते हैं
  • अधिक जानकारी के लिये ऊपर दिया वीडियो देखें 👆
Tag -  touch screen lock for android free download, touch lock apk, how to disable touch screen in android programmatically, touch mobile lock download, touch lock download, lock screen while playing video android, Touch Lock Screen for Android