Translate

Thursday, 1 February 2018

'सौभाग्य' योजना के तहत बी०पी०एल० परिवार को फ्री मिलेगा कनेक्शन , 'सौभाग्य' से बिख्ररेगा गरीबों के आशियाने में उजाला




BY
D.S.Meena
JE
33/11Kv S/S Nadrai 
Kasganj 

'सौभाग्य' योजना के तहत बी०पी०एल० परिवार को फ्री मिलेगा कनेक्शन , 'सौभाग्य' से बिख्ररेगा गरीबों के आशियाने में उजाला


बिना इन्‍टरनेट के चैटिंग "मेश नेटवर्क" से

आपके साथ कभी एेसा हुआ है कि अापको बहुत जरूरी कॉल करनी हो या इन्‍टरनेट यूज करना करना हो अौर फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा हो। ऐसा अक्‍सर होता है कि जब हम किसी ऐसे स्‍थान पर होते हैं जहॉ मोबाइल सिग्‍नल ना हों या किसी कारणवश चले गये हों तो अपने परिवार या मिञों से सम्‍पर्क करना लगभग असंभव हो जाता है। लेकिन अब एक ऐसी तकनीक आ गयी है जिसे किसी मोबाइल नेटवर्क की अावश्‍यकता नहीं है, जिसका नेटवर्क कभी नहीं टूटेगा आईये जानते है मेश नेटवर्क के बारे में - 


मोबाइल कनेक्टिविटी जिसके बिना हमारे स्‍मार्ट फोन बिलकुल बेकार हैं, ज्‍यादातर लोग अपने मोबाइल नेटवर्क के माध्‍यम से ही इन्‍टरनेट से जुडे रहते हैं, भारत में आइडिया, ऐयरटेल, बी0एस0एन0एल0 जैसी कम्‍पनियों के मोबाइल नेटवर्क फैला हुआ है, जिन्‍होने हर श्‍ाहर और गॉव में मोबाइल नेटवर्क पहुॅचाने के लिये अपने टावर लगा रखे हैं, लेकिन जहॉ टावर नहीं है वहॉ क्‍या ? या जहॉ मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुॅच पाते हैं वहॉ भी आपका फोन सिर्फ एक प्‍लास्टिक के टुकडें से ज्‍यादा कुछ नहीं रह जाता है, मोबाइल को मोबाइल बनाने के लिये आपको जरूरत होती है मोबाइल नेटवर्क की, लेकिन अब ऐसी तकनीक आ गयी है जिससे आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी अपने दोस्‍तों से कनेक्‍ट रहेगें, चाहें अाप कहीं भी हों नाम है "मेश नेटवर्क" 

मेश यानी जाल और जिस प्रकार जाल का कोई मुख्‍य बिन्‍दु नहीं होता उसकी प्रकार "मेश नेटवर्क" का भी कोई अपना  नेटवर्क नहीं होता, यह प्रयोग करता है आपके आस-पास के रेंज में आने वाले  "मेश नेटवर्क" का अगर इस प्रकार यह एक चैन की तरह काम करता है, अगर आपके फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो आप किसी "मेश नेटवर्क" की रेंज में अाने वाले किसी भी फोन पर मैसेज कर सकते हैं, यह नेटवर्क किसी भी प्रकार डिवाइस से कनेक्‍ट हो सकता है जैसे डेस्‍कटॉप, टेवलेट, मोबाइल, लैपटॉप इत्‍यादि। 

"मेश नेटवर्क" पर आधारित एक एप्‍लीकेशन है फ़ायरचैट जिसे आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपके पास इन्‍टरनेट कनेक्‍शन नहीं है  मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है फिर भी आप इस एप्‍लीकेशन से चैट कर सकते हैं।

जीमेल से वर्ड, एक्‍सल और पावर पाइंट की फाइलों को एडिट कीजिये


आपके पास इमेल से कुछ अटैचमेन्‍ट फाइल आती हैं,  जिसमें कुछ वर्ड, एक्‍सल और पावर पाइंट की फाइलें हैं, जिन्‍हें आपको किसी को भेजना है, लेकिन उनमें कुछ गडबडी है, अब आप क्‍या करेगें ? उसको सही करने के लिये पहले डाउनलोड करेगें और फिर कम्‍प्‍यूटर में ऑफलाइन ठीक करेंगे और फिर से ईमेल करेगें और अगर कम्‍प्‍यूटर में ऑफिस नहीं हुआ तो माइक्रोसॉफ्ट के अोनलाइन ऑफिस पर जायेगें पर उसके लिये भी आपकी ईमेल आईडी माइक्रोसॉफ्ट पर होना अावश्‍यक है, लेकिन अगर आप मेल अटैचमेंन्‍ट को सीधे-सीधे जीमेल से एडिट कर पायें तो आपकी सारी समस्‍या का समाधान हो सकता है - 

जीमेल को गूगल ड्राइव और गूगल डॉक्स के जोड दिया गया है, जिससे जीमेल में नये फीचर्स आ गये हैं, जैसे आप ईमेल अचैटमेंन्‍ट के साथ 10 जीबी की फाइल भी भेज सकते हैं और सीधे जीमेल से वर्ड, एक्‍सल और पावर पाइंट की फाइलों को एडिट भी कर सकते हैं, इसके लिये कुछ ज्‍यादा खास नहीं करना है - 
  • अपना जीमेल एकाउन्‍ट ओपन कीजिये। 
  • अब इनबॉक्‍स पर जाईये और वह ईमेल अोपन कीजिये जिसमें आपको वर्ड, एक्‍सल या पावर पाइंट की फाइल अटैच कर भेजी गयी है। 

  • फाइलों पर माउस का कर्सर ले जाईये आपका वहॉ डाउनलोड, गूगल ड्राइव और एडिट का आइकन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये और शुरू हो जाईये।

How To Undo A Sent Email In Gmail - गलती से भेजे गए ईमेल को वापस कैसे करें

How To Undo A Sent Email In Gmail - गलती से भेजे गए ईमेल को वापस कैसे करें 

अब आप सोचेगें कि इसका तरीका बहुत कठिन होगा, नहीं यह बहुत आसान है, अगर आपसे गलती से कोई ईमेल किसी व्‍यक्ति को चला गया है तो कुछ समय के अन्‍दर उसे वापस लाया जा सकता है, आईये जानते हैं कैसे - 

अपने जीमेल एकाउन्‍ट को खोलिये और सेटिंग्‍स पर जाइये
 अब सेटिंग्‍स में labs टैब पर क्लिक कीजिये -


यहॉ आपको Search for a job बाक्‍स में Undo Send टाइप करना है, टाइप करते ही Undo Sendआप्‍शन आ जायेगा, इसे Enable कर दीजिये, और नीचे दिये गये बटन Save Changes को दबा दीजिये, बस अब कोई भी मेल आप Send करेगें तो यह मैसेज दिखाई देगा,

अगर आपको लगता है कि आपने ईमेल गलती से किसी और को भेज दी है, तो तुरंत Undo पर क्लिक कर दीजिये और आपकी मेल उस व्‍यक्ति के मेल बाक्‍स में से वापस आ जायेगी।

how to make self destroy email in Hindi यह ईमेल एक घण्‍टे में नष्‍ट हो जायेगा

अगर आपने मिशन इम्पॉसिबल एक्शन फ़िल्मों की शृंखला देखी हो तो इसमें एक बात बहुत रोचक लगती है कि इस फ़िल्म के अभिनेता टॉम क्रूज़ जो इथन हंट नामक आईएमएफ़ एजंट भी भूमिका निभा रहे हैं को उनके मिशन के निर्देश या मैसेज रिकॉडिंग द्वारा दिये जाते हैं और वह सुनने के बाद स्वयं नष्ट हो जाते हैं। अगर आप भी एेसा कुछ करना चाहते हैं ताे कर सकते हैं, आपका का भी भेजा गया ईमेल कुछ समय बाद अपने आप नष्‍ट हो सकता है, कैसे आईये जानते हैं - 


सेल्फ डेस्ट्रक्टिंग ईमेल बनाने के लिये यह स्‍टैप फॉलो कीजिये - 
  • क्रोम बेव स्‍टोर से डीमेल क्रोम एक्‍सटेंशन डाउनलोड कीजिये। 
  • एक्‍सटेंशन डाउनलोड करने के बाद इंस्‍टॉल कर लीजिये। 
  • इसके बाद अपने ब्राउजर को रीस्‍टार्ट कर लीजिये। 
  • जीमेल ओपन कीजिये और कंपोज़ पर क्लिक कीजिये।


  • मेल जिसको भेजना है उसका ईमेल आईडी, सब्‍जेक्‍ट और ईमेल टाइप कीजिये। 
  • नीचे आपको डीमेल का बटन दिखाई देगा इसे अॉन कर दीजिये। 
  • इसके बाद Destroy आप्‍शन पर जाईये यहॉ आप ईमेल के स्‍वंय नष्‍ट होने का टाइम चुन सकते हैं। यहॉ एक घंटा, एक दिन और एक सप्‍ताह दिया गया है, आप कोई भी चुन सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि ईमेल नष्‍ट न हो तो Naver को चुनिये या डीमेल को ऑफ कर दीजिये। 
  • इसके बाद आप मेल Send कर दीजिये। आपका भेजा गया ईमेल आप दिये गये टाइम के अनुसार स्‍वंय नष्‍ट हो जायेगा।

[Automatically forward emails to new email account] जीमेल का यह ट्रिक आपको पता होना चाहिये

बहुत से लोग अपने पुराने ईमेल आई डी से को बदलना चाहते हैं, कारण यह है कि ईमेल अाईडी बनाने की जल्‍दबाजी में उन्‍होनें कुछ ऐसे नाम से आईडी बना ली है जो अब उनको पसंद नहीं है। अगर आपने भी एेसा ही कुछ किया है तो अाप अकेले नहीं है। लेकिन समस्‍या यह है कि सभी के पास पुराना ईमेल आईडी ही है, अगर वह उस पर मेल करें तो अापके पास कैसे आये तो इसके लिये बहुत आसान उपाय है, आईये जानते हैं - 

(Automatically forward emails to new email account)

नई ईमेल अाईडी पर पुराने ईमेल आईडी के सभी ईमेल फारवर्ड किये जा सकते हैं और वह भी बिना किसी परेशानी के -
यह भी पढें - ईमेल क्लाइंट क्या है ? 
  • सबसे पहले अपनी मनपसंद नई ईमेल अाईडी बना लीजिये और उसका एड्रेस और पासवर्ड डायरी में नोट कर लीजिये। 
  • अब पुराने ईमेल को ओपन कीजिये। जिसके ईमेल आपको फारवर्ड करने हैं। यहॉ टॉप राइट में दिये गये सेटिंग्स के आयकन पर क्लिक कीजिये। यहॉ Forwarding and POP/IMAP टैप पर क्लिक कीजिये।
  • यहॉ Forwarding सेक्‍शन में Add a forwarding address बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • अब एक बॉक्‍स ओपन होगा यहॉ नये ईमेल को एण्‍टर कीजिये अौर Next पर क्लिक कीजिये। 
  • सिक्‍योरिटी के लिये अापके नये ईमेल आईडी पर एक वैरीफिकेशन मेल भेजा जायेगा, इसलिये नये ईमेल आईडी को ओपन कीजिये और भेज गये वैरीफिकेशन लिंक पर क्लिक कीजिये या Confirmation code को कॉपी कर लीजिये अौर वैरीफिकेशन बॉक्‍स में पेस्‍ट कर दीजिये। लिंक वैरीफिकेशन होते ही आप ईमेल फारवर्ड के तैयार हो जायेगा।
  • ब्राउजर को रिफ्रेश कीजिये और Forwarding and POP/IMAP टैप जाईये। 
  • यहॉ अगर Disable Forwarding रेडियो बटन पर टिक हो तो उसे दूसरे अाप्‍शन यानि Forward a copy of incoming mail to पर लगा दीजिये। यहॉ अापको नया वाला ईमेल एड्रेस दिखाई देगा। अगर आप चाहे तो कभी इस ईमेल फारवर्डिंग को बंद कर सकते हैं। इसके लिये Forward a copy of incoming mail to आप्‍शन पर जाईये और Remove आप्‍शन को सलैक्‍ट कीजिये। 
  • सारी सेंटिग्‍स करने के बाद पेज के नीचे दिये गये Save Changes बटन पर क्लिक कीजिये।

ऐसे इस्तेमाल करें व्हाट्सएप का नया स्टेटस फीचर - How to use WhatsApp Status feature

ऐसे इस्तेमाल करें व्हाट्सएप का नया स्टेटस फीचर - How to use WhatsApp Status feature

WhatsApp Status feature को पाने के लिये आपको सबसे पहले अपने WhatsApp को अपडेट करना होगा, जब आप WhatsApp Update कर लेगें तो आपको Chats और Calls के बीच में Status का टैब दिखाई देगा, इस Status टैब के अंदर सबसे ऊपर आपको My Status लिखा हुआ मिलेगा और इसके नीचे Recent Updates दिखाई देगें -

  • नया WhatsApp Status बनाने के लिये आपको My Status पर टैप करना होगा 
  • जब आप My Status पर टैप करेगें तो आपके फोन का कैमरा ऑन हो जायेगा और साथ ही आपके फोन गैलरी के फोटो, विडियो और GIF भी दिखाई देने लगेंगे 
  • यदि आप चाहें तो अपनी गैलरी से कोई भी फोटो, विडियो और GIF WhatsApp Status के तौर पर सलेक्‍ट कर सकते हैं 
  • अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आप अपने फोन कैमरे से फोटो लेकर भी WhatsApp Status बना सकते हैंं, 
  • WhatsApp Status को और भी अच्‍छा बनाने के लिये यहां stickers, Text और Pencil का आप्‍शन दिया गया है
  • जब आप अपने WhatsApp Status को Edit कर लें तो उसे Send कर दें
  • WhatsApp Status केवल 24 घंटे तक ही आपके दोस्‍तों को दिखाई देगा 
  • अगर आप WhatsApp Status केवल कुछ ही दोस्‍तों को दिखाना चाहते हैं तो यहां status privacy का आप्‍शन भी दिया गया है जहां आप यह तय कर सकते हैं कि WhatsApp Status किन-किन लोगों को दिखाना है 
  • आप एक बार में एक से ज्‍यादा WhatsApp Status भी लगा सकते हैं वह slideshow की तरह आपके दोस्‍तों को दिखाई देगा
  • अपने दोस्‍त का WhatsApp Status आपको अच्‍छा लगा तो आप उसे Reply भी कर सकते हैं

WhatsApp Web Interface

1- WhatsApp Web Interface

पहले व्हाट्स एप को कम्‍प्‍यूटर पर चलाने के लिये bluestacks जैसी एप्‍लीकेशन का सहारा लेना पडता था, लेकिन अब आप बिना किसी एप्‍लीकेशन के व्हाट्स एप को सीधे अपने बेव ब्राउजर पर चला सकते हैं, इसके लिये
  1. वॉट्सऐप होने के बाद गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन कीजिये। 
  2. यहॉ web.whatsapp.com टाइप कीजिये और एंटर करें, आपको यहॉ एक क्‍यूआर कोड दिखाई देगा। 
  3. अब अपने मोबाइल में वॉट्सऐप ओपन कीजिये। वॉट्सऐप मेन्‍यू ओपन कीजिये। 
  4. आपको मेन्‍यू में WhatsApp Web दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये और ब्राउजर में दिखाई दे रहे क्‍यूआर कोड काे स्‍कैन कीजिये बस हो गया

2- Create Whatsapp Group Invite Link

  1. अगर आप कोई Whatsapp Group और उस ग्रुप से और मेंबर को जोडने के लिये एक Invite Link बनाना चाहते हैं तो आपको ये करना होगा - 
  2. सबसे पहले अपने Whatsapp Group काे Open करें 
  3. अब Settings option > Group info पर जायें 
  4. यहां add member option पर Tap करें 
  5. यहां आपको invite group via link का ऑप्‍शन दिखाई देेगा जब आप इस पर टैप कर किसी भी ग्रुप में इस लिंक को शेयर कर सकते हैं

3 - Search Messages on WhatsApp

Group पर या आपकी पर्सनल चैट पर कोई पुराना मैसेज खोजना हो तो आपको स्‍क्रॉल करने की कोई जरूरत नहीं है आप WhatsApp Search का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, इसके लिये आपको 
  1. WhatsApp app को Open करना होगा 
  2. यहां सबसे ऊपर आपको magnifying glass Icon दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये 
  3. यहां सर्चबार आ जायेगा, यहां जो भी मैसेज आपको खोजना है उसका कोई भी श्‍ाब्‍द टाइप कीजिये और एंटर कीजिये 
  4. रिजल्‍ट में सबसे ऊपर आपको आपके Whats App Contact दिखाई देगें और उसके नीचे आपको मैसेज दिखाई देगें जिसमें आपको सर्च किया हुआ कीवर्ड हाईलाइट किया गया होगा

4- Whatsapp Starred Messages

जिस प्रकार आपको कंप्‍यूटर में कोई Web page अच्‍छा लगता है ताे आप उसे बुकमार्क कर लेते हैं उसी प्रकार WhatsApp मेें भी किसी मैसेज को बुकमार्क करने की सुविधा दी गयी है, इसे starred messages कहते हैं 
  1. किसी भी मैसेज को bookmark करने के लिये आप उस मैसेज को सलेक्‍ट कीजिये 
  2. जब आप उसे सलेक्‍ट करेंगे तो आपको ऊपर Star का आयकन दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये 
  3. इससे यह मैसेज bookmark हो जायेगा, 
  4. अब bookmark या starred messages को दोबारा देखने के लिये WhatsApp Home पेज पर जाईये 
  5. यहां मेन्‍यू पर टैप कीजिये यहां आपको starred messages दिखाई देगा
  6.  इस पर टैप कीजिये यहां आपको सभी starred messages दिखाई दे जायेगें 

5 - Whatsapp Chat Shortcut

अगर आप किसी व्‍यक्ति से या ग्रुप में ज्‍यादा चैट करते हैं तो आपको WhatsApp में उसे खोजन की जरूरत नहीं आप अपने मोबाइल स्‍क्रीन पर उसका chat shortcut बना सकते हैं, इसके लिये आपको उस ग्रुप या व्‍यक्ति को सलेक्‍ट करना होगा और इसके बाद WhatsApp मेन्‍यू ओपन करना होगा, यहां आपको add chat shortcut दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये, इससे आपके मोबाइल होम स्‍क्रीन पर उस व्‍यक्ति या ग्रुप का chat shortcut बन जायेगा

6 - Send WhatsApp Chats By Email 

अगर आप अपने दोस्‍त की गयी चैट को अपनी ईमेल आईडी पर सेव करना चाहते हैं या किसी दूसरे व्‍यक्ति को भेजना चाहते हैं तो इसके लिये आप उस ग्रुप या चैट को ओपन कीजिये अगर WhatsApp मेन्‍यू ओपन कीजिये यहां More .. पर टैप कीजिये यहां आपको Email Chat दिखाई देेगा जब आप इस पर टैप करेंंगे तो आपके फोन की डिफाल्‍ट ईमेल सि‍र्विस खुल जायेगी जैैसे जीमेल अब आप उस व्‍यक्ति को ईमेल आईये टाइप कीजिये जिसे आपको यह चैट भेजनी है और Send कर दीजिये

How to check New Electricity Tariff For The FY 2017-18