भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विशवास,
गणतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ||
असली गणतन्त्र तभी बनता है
जब सविधान से निकलकर आम
लोगों की जिन्दगी में शामिल हो जाए
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ की सब को
हम पर मान हो जाए ||
गणतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं.
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरूरत होगी देश के लिए जान भी लुटा देंगे,
भारत पर कोई भी आंच न आने देंगे ||
भारत माता की जय.
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस
इतनी है कि हम सब
हिन्दुस्तानी हैं |
गणतंत्र दिवस की बधाई.
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी |
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
देश भक्तो के बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम
कोई पूछे कोन हो, तो गर्व से
कहेंगे भारतीय है हम
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाये.
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुश नशीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है ||
Happy Republic day in Hindi
No comments:
Post a Comment