Translate

Wednesday 31 January 2018

गूगल ट्रांसलेट को तो आप जानते


गूगल ट्रांसलेट को तो आप जानते ही हैं, यह गूगल की सबसे काम की एप्‍लीकेशन है, यह दुनियाभर की ज्‍यादातर भाषाओं को ट्रांसलेट करने में सक्षम है। आपमें से ज्‍यादातर लोग अपने कंप्यूटर और मोबाइल पर गूगल ट्रांसलेट जरूर उपयोग करते होगें। लेकिन अभी हाल ही में गूगल ट्रांसलेट की नई एप्‍लीकेशन लॉच हुई है, जो आपके फोन कैमरा को बनायें जादूई कैमरा में बदल देती है। कैसे ? आईये जानते हैं - 

गूगल ट्रांसलेट अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांसलेट करने के लिये उपलब्‍ध था, लेकिन अब आप गूगल ट्रांसलेट की नई एप से चलते फिरते वीडियो में रीयल टाइम ट्रांसलेट कर पायेगें। अगर अाप कहीं बाहर गये हैं और वहॉ कोई होर्डिग लगा है तो बस आप अपने गूगल ट्रांसलेट ओपन कीजियें, इसमें आपको रीयल टाइम में होर्डिग को ट्रांसलेट कर देगा, वह भी आपकी अपनी भाषा में। चाहे वह इंगलिश से हिंदी हो या और कोई भाषा हो। गूगल ट्रांसलेट की यह नई ऐप किसी फिल्म के विजुअल इफेक्ट की तरह काम करती है। जिससे आपका फोन कैमरा लगभग जादूई इफेक्ट पैदा करता है। अधिक जानकारी लिये यह वीडियो देखिये

No comments: