Translate

Wednesday, 31 January 2018

बिना इंटरनेट ऐसे चलाये पेटीएम

जब से इंडिया कैशलेस व्‍यवस्‍था (Cashless system) की ओर बढ रहा है तब से ई वॉलेट (E-Wallet) कंपनियां अलग अलग प्रकार की स्‍कीम लेकर आ रही है इसी क्रम में Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने Paytm को यूजर्स के लिये ऑफलाइन कर दिया है जिससे Paytm को Without Internet भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है, आईये जानते हैं कैसे - 

बिना इंटरनेट ऐसे चलाये पेटीएम - Bina Internet Paytm Kaise Chalaye

पेटीएम को इस्‍तेमाल करने के लिये आपको इंटरनेट कनेक्‍शन की कोई जरूरत नहीं है अब आप बिना इंटरनेट के भी पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं - 
  • इसके लिये आपको पेटीएम का एक टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 अपने फोन से मिलाना होगा। 
  • यह वही नंबर होना चाहिये जिस पर आपने पहले पेटीएम को रजिस्‍टर किया गया हो। 
  • यहां सेे आप अपना 4 Digit Paytm PIN सेट कर सकते हैं, जिसे आप ऑफलाइन भुगतान के समय इस्‍तेेमाल कर सकते हैं। 
  • एक बार पिन सेट होने के बाद आप ऑफलाइन पेटीएम इस्‍तेमाल कर पायेंगे
  • किसी को पेमेंट भेजने के लिये आपको टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 मिलाना है
  • अब जिसको पेमेंट भेजना है उसका मोबाइल नंबर टाइप करना है, फिर धनराशी जो आपको भेजनी है और अपना पिन टाइप करना है
  • ऐसा करने सेे आपके पेटीएम ई वॉलेट (E-Wallet) से पैसा उस व्‍यक्ति केे ई वॉलेट (E-Wallet) में ट्रांसफर हो जायेगा।
Tag - Bina 

No comments: