"हो जाइए तैयार – पूरे देश को नए साल का गिफ्ट देने आ रहे हैं पीएम मोदी, सभी को होगा फायदा Puri Dunia नई दिल्ली। क्या आप अब तक इसी सोच में डूबे हैं कि नये साल पर आपको कोई आपका अपना गिफ्ट देगा या नहीं तो आपके लिये है एक बड़ी खुशखबरी है। इस बार नये साल पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद आपको गिफ्ट देंगे। मोदी सरकार ने जब से अपना कार्यभार संभाला है तब से वो लोगो के लिये नये-नये फैसले जोकि उनके और पूरे देश के हित में होते हैं लेते आये हैं। और अब ऐसे में जब नया साल चौखट पर खड़ा है तो आपकी सरकार ने आपके फायदे के लिये कुछ ऐसे नियम बनाए हैं जिससे आपको आने वाले साल में और भी ज्यादा फायदा होगा। मोदी सरकार के बनाए हुए ये नियम नये साल की पहली तारीख से लागू कर दिये जायेंगें। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आने वाले साल में प्रधानमंत्री ने आपके लिये क्या-क्या सोच रखा है – डिजिटल ट्रांजेक्शन पर रहेगा जोर जब से बीजेपी सत्ता में आयी है मोदी सरकार ने देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के काम तेजी से किया है। और अब आने वाले साल में आपको डिजिटल ट्रांजेक्शन में आसानी हो इसके लिये मोदी सरकार इसको पहले से ज्यादा आसान औऱ उपयोगी बनाने जा रही है। नये साल का पहला गिफ्ट आपके लिये होगा कि अब आपको अपने डेबिट कार्ड से खरीददारी करना पहले से ज्यादा किफायती और आसान रहेगा। और ऐसा इसलिये संभव हो पायेगा क्योंकि नये साल में आरबीआई ने नये एमडीआर अर्थात मर्चेन्ट डिस्काउंट रेट निर्धारित किये हैं। जोकि बीते साल से कम होंगे। जानें क्या होता है एमडीआर चार्ज जब भी आप अपने डेबिट कार्ड़ का उपयोग करके बाजार में खरीददारी करते हैं तो दुकानदार पर इसका एमडीआर चार्ज लगता है हालांकि यह चार्ज ग्राहक पर नहीं लगता फिर भी कुछ व्यापारी दो फीसदी तक इसका चार्ज ग्राहक से ही ले लेते हैं। मगर अब ऐसा नहीं हो पायेगा क्योंकि आरबीआई ने नये नियम जारी कर बीस लाख रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिये एमडीआर चार्ज 0.40 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा बीस लाख से ज्यादा तक के टर्न ओवर वालों के लिये एमडीआर चार्ज 0.9 प्रतिशत लगेगा। इसका मतलब यह हुआ कि बीस लाख तक के टर्नओवर वालों के लिये प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर एमडीआर चार्ज दो सौ रुपये से अधिक नहीं होगा। और तो और जीरो लाख से अधिक टर्नओवर वालों एमडीआर प्रति ट्रांजेक्शन एक हजार रुपये से अधिक नहीं होगा। इसके अलावा अगर आप दो सौ रुपये या इससे कम की खरीददारी अपने डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपके इस ट्रांजेक्शन पर लगने वाले एमडीआर का वहन स्वयं आपकी सरकार करेगी। नये साल से आपको मिलेगा प्योर गोल्ड नये साल पर सरकार की तरफ से आपको मिलने वाला दूसरा तोहफा होगा प्योर गोल्ड। पहले आप जब भी सोना खरीदते थे तो उसकी गुणवत्ता को लेकर चितिंत रहते थे। लेकिन आने वाले साल में सरकार गोल्ड ज्वैलरी पर हाल मार्किंग अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। वल्ड गोल्ड काउंसिल पिछले कुछ सालों से हालमार्किंग को अनिवार्य करने के लिये ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्स (बीआईएस) को प्रस्ताव भेज रही है। जिसके तहत शुरुआत में 22 शहरों में हालमार्किंग अनिवार्य किये जाने की संभावना है। आप खुद कर सकेंगे अपने सिम कार्ड को आधार से लिंक बीते साल में आप अपने सिम को आधार से लिंक कराने के लिये परेशानियों का सामना करते रहे। लेकिन नये साल में सरकार ने आपके लिये ऐसी व्यवस्था कर रखी है कि आप खुद ही अपने सिम कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकेंगे। जिसकी समय सीमा 31 मार्च 2018 तक होगी। हालांकि यह सुविधा पहले आपको एक दिसम्बर 2017 से ही मिलने वाली थी मगर टेलीकाम कंपनियों की अधूरी तैयारियों की वजह से यह सुविधा शुरु नहीं हो पायी। नये साल 2018 से आप इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगें" - हो जाइए तैयार – पूरे देश को नए साल का गिफ्ट देने आ रहे हैं पीएम मोदी, सभी को होगा फायदा http://tz.ucweb.com/12_4eK9f
योजना का लक्ष्य शिक्षायोजना का मुख्य जोर यह है कि यद्यपि गरीब है पर प्रत्येक मेधावी छात्र को चुकाने में समर्थ होने वित्तीय सहायता प्राप्त करके शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया जाना है। वित्तीय सहायता के अभाव के कारण किसी योग्य छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रखा जाए। *Never Stop Learning* निर्देशक:- सुनील कुमार मीना
Translate
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment