"ज्यादा बिजली बिल की गड़बड़ी अब पकड़ेगा सॉफ्टवेयर naidunia.jagran.com 30 December 2017, 09:36 इंदौर। अनाप-शनाप बिल आने की शिकायत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को जल्द राहत मिलने की संभावना है। बिजली अधिकारियों का दावा है कि बिलों में गड़बड़ी रोकने के लिए सॉफ्टवेयर में परिवर्तन किए जा रहे हैं। किसी महीने बिल की राशि अचानक बढ़ी तो सॉफ्टवेयर ही बिल की जांच के लिए अलर्ट करेगा। जिला विद्युत सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने अचानक बढ़ रहे बिजली बिलों की समस्या पर अधिकारियों का ध्यान दिलाया था। इस पर कार्यपालन यंत्री गजेंद्र कुमार ने समिति को जानकारी दी है कि कंपनी अपने सॉफ्टवेयर में परिवर्तन कर नया विकल्प डाल रही है। विद्युत सलाहकार समिति के अध्यक्ष और विधायक मनोज पटेल के मुताबिक सलाहकार समिति के सदस्यों ने शिकायत की थी कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के यहां अचानक बढ़े हुए बिल पहुंच रहे हैं। गरीब सामान्य उपभोक्ता जिसका मासिक बिल 500 रुपए आता रहा है, अचानक उसे 5 हजार रुपए का बिल दे दिया जाता है। बाद में उसका कनेक्शन काट दिया जाता है। अधिकारियों से कहा गया था कि ऐसी व्यवस्था हो कि बिल में गलती की गुंजाइश ही न रहे। ऐसे काम करेगा सॉफ्टवेयर बिजली अफसरों के मुताबिक बिजली के बिल जिस सॉफ्टवेयर से तैयार होते हैं, उसमें चेक पॉइंट डाला जाएगा। सॉफ्टवेयर आकलन करेगा कि चालू माह का जो बिल तैयार हो रहा है, उसकी राशि में बहुत ज्यादा अंतर न आए। बिल में दोगुना से ज्यादा की बढ़त दिखी तो सॉफ्टवेयर अलर्ट जारी करेगा। साथ ही बिल प्रिंटिंग के लिए नहीं भेजेगा। अधिकारी ऐसे अलर्ट वाले बिल की जांच करेंगे कि कहीं रीडिंग या गणना में कोई गलती तो नहीं हो रही। लागू नहीं हुआ सिस्टम अधिकारियों के गड़बड़ी रोकने के दावे पर संदेह पैदा हो रहा है। कार्यपालन यंत्री ने समिति के सामने दावा किया था कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ जगह नए सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है। हालांकि अधीक्षण यंत्री सुब्रतो रॉय ने फिलहाल ऐसे किसी नए सिस्टम की जानकारी होने से इनकार किया है। बैठक के दो दिन बाद गजेंद्र कुमार ने कहा अभी सॉफ्टवेयर का सिस्टम लागू नहीं हुआ है, उस पर काम कर रहे हैं। समिति को भी हमने जानकारी दी है कि भविष्य में इसे लागू करेंगे" - ज्यादा बिजली बिल की गड़बड़ी अब पकड़ेगा सॉफ्टवेयर http://tz.ucweb.com/12_4c1ah
योजना का लक्ष्य शिक्षायोजना का मुख्य जोर यह है कि यद्यपि गरीब है पर प्रत्येक मेधावी छात्र को चुकाने में समर्थ होने वित्तीय सहायता प्राप्त करके शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया जाना है। वित्तीय सहायता के अभाव के कारण किसी योग्य छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रखा जाए। *Never Stop Learning* निर्देशक:- सुनील कुमार मीना
Translate
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment