Translate

Saturday, 30 December 2017

बिजली बिल के अग्रिम और आनलाइन भुगतान से मिलेगा छूट का लाभ Palpal India पलपल

"बिजली बिल के अग्रिम और आनलाइन भुगतान से मिलेगा छूट का लाभ Palpal India पलपल संवाददाता, जबलपुर. निम्नदाब उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. उपभोक्तागण बिजली बिल की राशि का आनलाईन अथवा आफलाइन अग्रिम भुगतान भी कर सकते हैं. यह राशि कितनी भी हो सकती है. अग्रिम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है. उपभोक्ताओं द्वारा जो अग्रिम राशि जमा की जाएगी उसमें उपभोक्ता के चालू बिजली बिल की राशि को समायोजित कर शेष राशि पर माह के आखिर में 1 प्रतिशत रिबेट (छूट) प्रदान की जाएगी. उपभोक्ताओं से कंपनी ने आग्रह किया है कि वे अग्रिम भुगतान कर बिजली बिल की राशि जमा करें और छूट का लाभ उठाएं. आनलाईन भुगतान करें, 20 रूपये तक की छूट पाएं विद्युत वितरण कंपनी ने निम्नदाब उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आनलाईन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम 20 रूपये तक अपने बिल में छूट प्राप्त कर सकते हैं. इसी प्रकार उच्चदाब उपभोक्ता आनलाईन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम एक हजार रूपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं. यदि कोई उपभोक्ता आनलाईन बिजली बिल का भुगतान करता है तो उसके द्वारा कुल जमा किए गए बिल पर आधा प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी. यह छूट अधिकतम 20 रूपये तक होगी और न्यूनतम 5 रूपये होगी. इसी प्रकार जो उच्चदाब उपभोक्ता हैं यदि वे आनलाईन बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो उनके द्वारा कुल जमा किए गए बिजली बिल पर आधा प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी. यह छूट अधिकतम एक हजार तक हो सकती है. विद्युत वितरण कंपनी के निम्न दाब उपभोक्ताओं को आनलाईन बिजली बिलों के भुगतान की सुविधा कम्पनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उपभोक्ता अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैश कार्ड या 50 से अधिक बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं. आनलाईन भुगतान : कहां क्लिक करें आनलाईन बिल भुगतान के आप्शन पर क्लिक करें. View & Pay का बटन क्लिक करें. बिजली बिल का अकाउंट आई.डी. टाइप करें. अब उपभोक्ता का बिल कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा. भुगतान के लिए चार विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करें. भुगतान के लिए आगे बढ़े और भुगतान करें. भुगतान होने पर रसीद प्रिन्ट करें. भुगतान पूर्णतया सुरक्षित है. कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा भी बिजली बिल भुगतान की सुविधा शहरी क्षेत्रों में बिल भुगतान के लिए कैश काउन्टर, आनलाईन सुविधाएं, बिजली कंपनी के उपभोक्ता सेवा केन्द्र तो मौजूद हैं ही लेकिन अब कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर भारत सरकार की सेवा कॉमन सर्विस सेन्टर स्कीम के अंतर्गत एक समझौता निष्पादित किया है जिसमें एक नए विकल्प के तौर पर विद्युत वितरण कंपनी के संभाग, जिलों एवं पंचायतों में स्थापित ‘‘कॉमन सर्विस सेन्टर‘‘ के जरिए बिल भुगतान एवं नए कनेक्शन का काम सौंपा गया है. भारत सरकार द्वारा नागरिक सेवाओं की सुविधा के विस्तार के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित किये गये हैं. इन कॉमन सर्विस सेन्टर में पहॅुंचकर लोग अन्य नागरिक सेवाओं जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड के साथ - साथ अब बिजली बिल के साथ ही नए कनेक्शन के आवेदन भी जमा कर सकते हैं. उपभोक्ताओं को बहुत मामूली रकम चुका कर इन सेवाओं का लाभ मिल सकता है और वे अपने घर के समीप ही कॉमन सर्विस सेन्टर में बिल जमा कर बकायदा पक्की रसीद प्राप्त कर सकते हैं. ई.सी.एस. से भुगतान की सुविधा उपभोक्ताओं को सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से ई.सी.एस. (इलैक्ट्रानिक क्लियरिंग सिस्टम) द्वारा बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. यह सुविधा प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को पंजीयन कराना होता है. पंजीयन के लिए कार्यालयीन समय पर संपर्क करके सुविधा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है. संबंधित उपभोक्ता को बैंक को अपने खाते से आनलाईन बिल राशि आहरित करने के लिए अधिकृत करना होता है. यह सुविधा उन उपभोक्ताओं के लिए लाभप्रद है जो व्यस्तता के कारण बिल भुगतान केन्द्रों की लाइन में खड़े होना नहीं चाहते और बिना किसी परेशानी और चूक के बिल अदा करना चाहते हैं." - बिजली बिल के अग्रिम और आनलाइन भुगतान से मिलेगा छूट का लाभ http://tz.ucweb.com/12_4eL4t

No comments: