"जिंदगी को सुंदर बनाने के लिए इसे जरूर पढ़ें 25 Nov. 2017 Focus World News फ़ॉलोअर्स 6727 फॉलो करें नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फोकस वाली न्यूज़ में अगर अभी तक आपने हमें फॉलो नहीं किया है तो कृपया कर के पीला बटन दबाकर हमें फॉलो कर लें ताकि आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट सीधा आपके पास आ जाए आज हम आपको बताने वाले हैं| कुछ खास बातें जिनको आप भी अपने जीवन में उतार कर अपने जीवन की परेशानियों को भूलकर अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा ले सकते हैं| पहला विचार जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है उन्हें रात भी छोटी लगने लगती है और जिनको अपने सपने पूरे करने होते हैं उनके लिए दिन भी छोटा पड़ जाता है| www.pinterest.com दूसरा विचार एक इच्छा से कुछ नहीं बदलता एक निर्णय से थोड़ा कुछ बदलता है लेकिन एक निश्चित है सब कुछ बदल जाता है| www.pinterest.com अपने सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चय करें और अभी से उस पर ध्यान देना शुरु कर दें ताकि आपको अपने लक्ष्य में पहुंचने के लिए कम परेशानियां उठानी पड़े| www.thought4you.com जो लोग गिरने से डरते हैं वह लोग कभी उड़ान नहीं भर सकते मतलब कि अगर आप जिंदगी में जोखिम लेने से डरते हैं तो आप सफलता से कोसों दूर हो सकते हैं| www.hindipot.com उड़ने में कोई बुराई नहीं है आप भी उड़ें, लेकिन ध्यान दें उतना ही जहां से जमीन साफ़ साफ़ दिखाई देने लगे| www.keetil.in अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे दूसरों के साथ शेयर करें हमें फॉलो करें और कमेंट देखकर बताएं ताकि हम आपके लिए कुछ ऐसा लिखा है जिससे आपकी वह सब की लाइफ खूबसूरत बन जाए" - जिंदगी को सुंदर बनाने के लिए इसे जरूर पढ़ें http://tz.ucweb.com/12_4eMf5
योजना का लक्ष्य शिक्षायोजना का मुख्य जोर यह है कि यद्यपि गरीब है पर प्रत्येक मेधावी छात्र को चुकाने में समर्थ होने वित्तीय सहायता प्राप्त करके शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया जाना है। वित्तीय सहायता के अभाव के कारण किसी योग्य छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रखा जाए। *Never Stop Learning* निर्देशक:- सुनील कुमार मीना
Translate
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment