योजना का लक्ष्य शिक्षायोजना का मुख्य जोर यह है कि यद्यपि गरीब है पर प्रत्येक मेधावी छात्र को चुकाने में समर्थ होने वित्तीय सहायता प्राप्त करके शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया जाना है। वित्तीय सहायता के अभाव के कारण किसी योग्य छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रखा जाए। *Never Stop Learning* निर्देशक:- सुनील कुमार मीना
Translate
Thursday, 28 December 2017
Fasion
"फैशन की गजब चाहत, पेट पर लगवा लिए बटन !
Janman
इन दिनों टैटू बनवाना एक ट्रेंड बन गया है. इतना नि नहीं लोग इसे एक हद से ज्यादा पसंद करतें हैं आज लोगों में इसके प्रति दीवानगी भी देखी जा सकती हैं. लेकिन आज हम टैटू की ऐसी टेक्नोलॉजी के बारे में जानना रुचिकर है.
जिसमें देखने वाले को ये कन्फ्यूजन होता है कि ये सच है या झूठ. बॉडी आर्ट को 3 डी टेक्नोलॉजी के माध्यम से शरीर पर बनवाने के लिए एक खास तरह की इंक का यूज होता है. आइये एक नजर डालतें हैं 3 डी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाए गए ऐसे ही टैटूज की तस्वीरों पर…
3 डी टेक्नोलॉजी के टैटू
इस इंक से टैटू आर्टिस्ट ऐसा रियलिस्टिक क्रिएशन कर रहे हैं, जिससे देखने वाले के लिए ये समझ पाना मुश्किल है कि ये फोटो रियल है या सिर्फ आर्ट का कमाल है.
खूबसूरत डॉल की ये तस्वीर 3 डी टेक्नोलॉजी के टैटू का कमाल है.
घुटने पर बना यह टैटू देखकर टैटू आर्ट की तारीफ की जा सकती है.
ये तस्वीर आंख की नहीं, बल्कि टैटू है जिसे बॉडी पर बनाया गया है" - फैशन की गजब चाहत, पेट पर लगवा लिए बटन ! http://tz.ucweb.com/12_44W1m
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment