Translate

Thursday, 28 December 2017

Ias

"IAS इंटरव्यू: अगर मुर्गी ने भारत और चीन बॉर्डर के बीच में अंडा दिया तो अंडा किसका होगा? 25 Dec. 2017 talenthouse फ़ॉलोअर्स 9036 फॉलो करें दोस्तों IAS या दूसरे competitions में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते है जो की हमें पता होते है लेकिन कई बार कंफ्यूज हो कर हम इनके जवाब नहीं दे पाते| कुछ सवाल तो सिर्फ पढाई कर के ही दिए जा सकते है लेकिन कुछ ऐसे होते है जिनका जवाब हमारी कॉमन सेंस पे निर्भर करता है|इसलिए दोस्तों हम आज आपके लिए ऐसे कुछ सवाल लेकर आये हैं जिनको कई बार IAS में पूछा जा चूका है या फिर किसी भी इंटरव्यू में पूछे जा सकते है| Third party image reference सवाल-1: वो क्या चीज़ है जिसे अगर में किसी व्यक्ति से शेयर करूँगा तो वो मेरे पास नहीं रहेगा? जवाब: सीक्रेट सवाल-2: ऐसी कौन सी चीज़ है जो रौशनी में बनती है और अँधेरे में ख़तम हो जाती है? जवाब: परछाई सवाल-3: रेलवे स्टेशन को शुद्ध हिंदी में क्या कहते है? जवाब: लोहपथगामिनी विराम बिंदु सवाल-4: कौनसा पदार्थ पानी में जलता है? जवाब: सोडियम सवाल-5: वो कौन सी चीज़ है जिसे आप बिना छुए तोड़ सकते है? जवाब: विश्वास सवाल-6 : अगर मुर्गी ने भारत और चीन बॉर्डर के बीच में अंडा दिया तो अंडा किसका होगा? जवाब: यह सवाल कईओं को सोचने पे मज़बूर कर सकता है लेकिन इसका जवाब बहुत ही सरल है की अंडा मुर्गी का होगा क्यूंकि अंडा मुर्गी ने ही तो दिया है" - IAS इंटरव्यू: अगर मुर्गी ने भारत और चीन बॉर्डर के बीच में अंडा दिया तो अंडा किसका होगा? http://tz.ucweb.com/12_4504s

No comments: