Translate

Thursday 28 December 2017

Ias interview

"IAS इंटरव्यू में पूछा, रोटी को शुद्ध हिंदी में क्या कहते है ? 24 Dec. 2017 Narendra jagarwal फ़ॉलोअर्स 26691 फॉलो करें दोस्तों, आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है | इस परीक्षा में कैंडिडेट्स से तरह तरह से सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब दे पाना मुश्किल होता है | 1. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है ? उत्तर - रेडियोएक्टिव धर्मिता की 2. सेकेण्ड पेण्डुलम का आवर्तकाल कितना होता है ? उत्तर - 2 सेकेण्ड 3. कौन सा पहला राष्ट्रीय उद्यान भारत में स्थापित किया गया ? उत्तर - कॉर्बेट 4. एडवर्ड जेनर किस रोग से संबंधित है ? उत्तर - चेचक रोग से 5. किस व्यक्ति ने भारतीय दंड संहिता 1860 का प्रारुप तैयार किया था ? उत्तर - लॅार्ड मैकाले ने 6. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ? उत्तर - राज्यपाल 7. आर्यों ने सबसे पहले किस धातु की खोज की थी ? उत्तर - लोहा 8. सडेन हेथ शब्द किस खेल से संबंधित है ? उत्तर - कुश्ती से 9. वृंदावन एक्सप्रेस किन स्थानों के मध्य चलती है ? उत्तर - चेन्नई और बैंगलुरू Copyright Holder: Narendra jagarwal 10. रोटी को शुद्ध हिंदी में क्या कहते है ? उत्तर - रोटी को शुद्ध हिंदी में रोटी ही कहते है, कई जगहों पर रोटी को चपाती या अन्न भी कहा जाता है" - IAS इंटरव्यू में पूछा, रोटी को शुद्ध हिंदी में क्या कहते है ? http://tz.ucweb.com/12_44X2M

No comments: