योजना का लक्ष्य शिक्षायोजना का मुख्य जोर यह है कि यद्यपि गरीब है पर प्रत्येक मेधावी छात्र को चुकाने में समर्थ होने वित्तीय सहायता प्राप्त करके शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया जाना है। वित्तीय सहायता के अभाव के कारण किसी योग्य छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रखा जाए। *Never Stop Learning* निर्देशक:- सुनील कुमार मीना
Translate
Thursday, 28 December 2017
Ias interview
"IAS इंटरव्यू में पूछा, रोटी को शुद्ध हिंदी में क्या कहते है ?
24 Dec. 2017
Narendra jagarwal
फ़ॉलोअर्स 26691
फॉलो करें
दोस्तों, आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है | इस परीक्षा में कैंडिडेट्स से तरह तरह से सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब दे पाना मुश्किल होता है |
1. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है ?
उत्तर - रेडियोएक्टिव धर्मिता की
2. सेकेण्ड पेण्डुलम का आवर्तकाल कितना होता है ?
उत्तर - 2 सेकेण्ड
3. कौन सा पहला राष्ट्रीय उद्यान भारत में स्थापित किया गया ?
उत्तर - कॉर्बेट
4. एडवर्ड जेनर किस रोग से संबंधित है ?
उत्तर - चेचक रोग से
5. किस व्यक्ति ने भारतीय दंड संहिता 1860 का प्रारुप तैयार किया था ?
उत्तर - लॅार्ड मैकाले ने
6. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर - राज्यपाल
7. आर्यों ने सबसे पहले किस धातु की खोज की थी ?
उत्तर - लोहा
8. सडेन हेथ शब्द किस खेल से संबंधित है ?
उत्तर - कुश्ती से
9. वृंदावन एक्सप्रेस किन स्थानों के मध्य चलती है ?
उत्तर - चेन्नई और बैंगलुरू
Copyright Holder: Narendra jagarwal
10. रोटी को शुद्ध हिंदी में क्या कहते है ?
उत्तर - रोटी को शुद्ध हिंदी में रोटी ही कहते है, कई जगहों पर रोटी को चपाती या अन्न भी कहा जाता है" - IAS इंटरव्यू में पूछा, रोटी को शुद्ध हिंदी में क्या कहते है ? http://tz.ucweb.com/12_44X2M
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment